एसडीएम शक्ति एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने डीएपी खाद निर्धारित मूल्य से 100 अधिक में बिक्री करने पर करी कार्रवाई

शक्ति– अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती, कृषि विभाग,एवम राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल ने 19 अगस्त को शक्ति शहर के विभिन्न खाद की दुकानों में निरीक्षण किया, इस दौरान डीएपी खाद जिसका वास्तविक मूल्य 1200/- है उसे 1300/- में बिक्री करते पाए जाने पर का खाद दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, साथ ही संबंधित खाद दुकान में बिना आधार कार्ड,आई कार्ड एवं बिना पीओएस मशीन के ही खाद बिक्री किया जा रहा था तथा खाद विक्रेता के गोदाम में सिंगल सुपर फास्फेट खाद स्टॉक से अधिक पाया गया, तथा एसडीएम, कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने खाद विक्रेता के विक्रय स्थल को सील कर आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की है, एवं इस कार्रवाई में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर एल पटेल, कृषि विस्तार अधिकारी जे के साहू, सौरभ उपाध्याय एटीएम एवं राजस्व विभाग के पटवारी सत्यनारायण राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *