पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता इस समय वियतनाम में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं. वियतनाम ट्रिप फोटोज और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ और फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद से वो चर्चा में आ गई है.
बता दें कि सरगुन की ये तस्वीरें वियतनाम के हलांग बे की हैं, जिसमें वह पूल में चिल करती दिख रही हैं. सामने आए फोटोज में सरगुन मेहता कलरफुल बिकिनी में दिख रही हैं. चिलचिलाती धूप में पूल के अंदर वो खूब मस्ती कर रही हैं. कलरफुल बिकिनी में वो इतनी ज्यादा हसीन लग रही हैं कि फोटो से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है.
फोटोज शेयर करते हुए सरगुन मेहता ने लिखा-‘जहां पर पूल समुद्र से मिल जाता है. हलांग बे.’ शेयर किए गए फोटोज में सरगुन मेहता पानी के अंदर आराम से कभी लेटी नजर आ रही हैं, तो कभी खड़े होकर आसपास के नजारे का लुत्फ उठा रही हैं.
इन फोटो के पीछे पहाड़ और ग्रीनरी भी नजर आ रहा है जो इस फोटोज को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं. वहीं, अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो सरगुन मेहता हाल ही में फिल्म ‘जट्ट नूं चुड़ेल टक्करी’ में नजर आईं हैं. फिल्म में उनके साथ गिप्पी गरेवाल, रूपी गिल जैसे स्टार्स हैं.