नवाचारी शिक्षिका नीरा साहू के मोहल्ला क्लास की हो रही सर्वत्र प्रशंसा
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के शैक्षणिक जिले शक्ति के शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन भाटा बाराद्वार में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका श्रीमती नीरा साहू द्वारा विगत कोविड-19 काल से निरंतर चलाई जा रही मोहल्ला क्लास को लेकर उनके कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है, तथा नीरा साहू द्वारा विगत वर्ष 2020 में कोरोना के चलते स्कूलों के बंद होने के कारण जहां विभिन्न संचार माध्यमों से अपने विद्यालय के अधीनस्थ बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाई,तो वही नवाचारी शिक्षिका श्रीमत्ती साहू ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पढ़ाई तूहर द्वार सहित विभिन्न अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के अंतर्गत भी बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान समय में कोविड से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से धोते रहने सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में भी लगातार अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया, साथ ही नीरा साहू के इन कार्यों की एवं अध्यापन के दौरान उनकी बेहतर व्यवस्था की राज्य शिक्षा समग्र शिक्षा राज्य प्रोजेक्ट अधिकारियों द्वारा भी लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से भी मानिटरिंग की जा रही है,तथा विगत सप्ताह भी नीरा साहू की मोहल्ला क्लास का राज्य प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा के संबंध में फोन के माध्यम से रूबरू हुए तथा संबंधित अधिकारियों ने बच्चों से भी काफी जानकारी लेते हुए उन्हें निरंतर शिक्षा के प्रति सक्रिय रहने का भी आग्रह किया वहीं नीरा साहू भी कहती हैं कि उन्होंने इस अध्यापन कार्य के दौरान टीएलएम शिक्षण सामग्री सहित विभिन्न माध्यमों से अपनी कक्षा के बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए अपने इस कार्य को कर रही हैं तथा समग्र शिक्षा राज्य प्रोजेक्ट अधिकारी रजत त्रिपाठी द्वारा भी उनकी इस मोहल्ला क्लास का वीडियो कॉल के माध्यम से मानिटरिंग कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई है, एवं नवाचारी शिक्षिका नीरा साहू के अध्यापन कार्य का अवलोकन करने विगत वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग के तत्कालीन सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने भी अपने शक्ति प्रवास के दौरान उनके विद्यालय पहुंचकर उनके कार्यों की काफी प्रशंसा की थी एवं बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया था