सक्ती- सक्ती शहर के अखराभाटा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्रावणी मास के पुनीत पर्व पर प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव जी के रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में 9 अगस्त को भी टेमर निवासी आचार्य राजेंद्र महाराज के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ का भव्य दुग्ध अभिषेक किया गया, इस अवसर पर शक्ति थाने के नगर निरीक्षक रूपक शर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाएं,छात्र-छात्राएं एवं सरस्वती स्व सहायता समूह रायगढ़ की बहनों ने भी इस अवसर पर शामिल होकर रुद्राभिषेक किया, साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय के इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय पटेल, प्रबंधन समिति के सदस्य विनोद अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बजरंगलाल अग्रवाल, प्राचार्य चूड़ामणि साहू, हेमलाल जयसवाल रायगढ़, प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, जस गीत गायक संतोष महंत सहित विद्यालय के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम में जस गीत गायक संतोष दास महंत ने संगीतमय भजनों के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करवाया