क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज, 4500 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, सोनी 64मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा द्वारा पॉवर्ड रियलमी जीटी 5जी। रियलमी जीटी 5जी दो आकर्षक रंगों – डैशिंग सिल्वर और डैशिंग ब्लू में 8जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट में 37,999 रु. में मिलेगा। इसका ड्युअल टोन वेगन लैदर डिज़ाइन वैरिएंट रेसिंग यलो में 12जीबी प्लस 256जीबी 41,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 25 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 65वॉट सुपर डार्ट चार्ज, 4300एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल के प्राईमरी कैमरा द्वारा पॉवर्ड है। यह तीन आकर्षक रंगों – वोयेजऱ ग्रे, लुना व्हाईट और कॉस्मॉस ब्लैक में तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में 6जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 256जीबी वैरिएंट में क्रमश: 25,999 रु., 27,999 रु. और 29,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
रियलमी बुक (स्लिम) में 14’’ का फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 3:2 का स्क्रीन अनुपात, डीटीएस द्वारा स्टीरियो साउंड, हर्मन द्वारा शक्तिशाली बेस और 65 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ 11 घंटों की बैटरी लाईफ है। यह दो आकर्षक रंगों – रियल ग्रे और रियल ब्लू में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत दो वर्जन 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 8जीबी प्लस 256जीबी वैरिएंट में 44,999 रु. में और 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8जीबी प्लस 512जीबी वैरिएंट में 56,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 30 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड एवं सबसे तेजी से विकसित होते हुए टेक्नॉलॉजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप किलर सीरीज़, रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ प्रस्तुत की, जिसमें दो अद्भुत 5जी स्मार्टफोन, रियलमी जीटी 5जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी शामिल हैं। कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप, रियलमी बुक (स्लिम) भी लॉन्च किया। लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा ।