सक्ती-आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश की खुशी को पूरा देश ‘अमृत-महोत्सव’ महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस शुभावसर पर समासेवा क्षेत्र मे अग्रणी सामाजिक संस्था एकात्म सोसायटी द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय 75 नायकों के उत्कृष्ट योगदान हेतु इन नायकों का सम्मान एवं समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंन्दन किया जाएगा,11 अगस्त को प्रथम दिवस पर रक्तदान क्षेत्र से रक्तदान के लिए सतत सक्रिय नायक रक्तवीर के.के. कश्यप, रक्तवीर अवधेश सिंह क्षत्रिय , रक्तवीर कैलाश कश्यप, रक्तवीर सुनील सिंघानिया , रक्तवीर शिव कश्यप , रक्तवीर चुन्नीलाल राठौर का सम्मान एकात्म सोसायटी के संस्थापक एवं संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रशांत सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, सुदीप उपाध्याय, अभिमन्यु राठौर द्वारा किया गया