धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश मेंं करोड़ों की ठगी का एक और मामला सामने आया है, जिससे इस कंपनी में पैसा लगाने और इससे जुड़े लेागों में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब की एक स्कैनिंग व प्रिंटिंग कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के कई लोगों से बुक स्कैनिंग व प्रिंटिंग का ठेका देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। पीडि़तों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें निवेश करने के लिए मजबूर किया और फिर पैसे लेकर अचानक फरार हो गए हैं। कंपनी ने अपने जाल में फंसाने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपनी मार्केटिंग रणनीति के तहत कुछ स्थानीय लोगों की मदद से निवेशकों को यह विश्वास दिलाया कि उन्हें बुक स्कैनिंग व प्रिंटिंग के लिए बड़े ऑर्डर मिलेंगे, जिससे उन्हें भारी लाभ होगा। लोगों का कहना है कि कंपनी प्रतिनिधि उन्हें यह कह कर अपने जाल में फंसाते थे कि अगर वे 55250 रुपए निवेश करेंगे, तो पहले महीने में उन्हें 2,33,000 रुपए मिलेंगे और उसके बाद हर महीने 3,30,000 रुपए मिलेंगे और यह योजना 12 महीने तक चलने वाली थी। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति नए निवेशक को जोड़ता था, तो उसे 1,00,000 रुपए का बोनस मिलता था।