बैकुंठपुर. कोरिया नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा को 15 अगस्त 2025 को रायपुर में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों पदक मिलेगा. साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ नगर सेना से इस साल एक मात्र नायक का राष्ट्रपति पदक के लिए चयन हुआ है. वे पिछले 18 साल से ड्यूटी के साथ ही ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं. स्कूल-कॉलेजों में स्वयं के खर्च पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप लगाकर प्रशिक्षित कर चुके हैं.
साथ ही इस दौरान जिला-संभाग एवं प्रदेश स्तर पर लगभग 4 लाख आम जनता को ट्रैफिक पाठ पढ़ा चुके हैं. वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, सड़क के गड्ढों को भरने से लेकर कई सामाजिक कार्य करते हैं. वे स्नातकोत्तर में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वर्तमान में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरुकता का अध्ययन: छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में विषय पर PHD स्कॉलर भी हैं. वर्ष 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हो चुका है.