अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय संयोजक बनाई गई गाजियाबाद की डॉ सपना बंसल
सक्ती-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने 30 अगस्त 2021 को संगठन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता के साथ भागीदारी करने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर की डॉ बंसल को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है, तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने इस नियुक्ति के बाद कहा है कि सम्मेलन द्वारा पूरे देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर विभिन्न कार्य प्रदेश एवं स्थानीय इकाइयों के माध्यम से किए जा रहे हैं, तथा राष्ट्रीय स्तर पर डॉ सपना बंसल के माध्यम से इस क्षेत्र में स्थाई रूप से कार्य करने हेतु एक ठोस कार्ययोजना बनाकर इस कार्य को किया जाएगा,तथा डॉ श्रीमती सपना बंसल ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा उन्हें जो दायित्व दिया गया है वह पूरी तत्परता के साथ इस क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी, एवं पूरे देश भर में संगठन के माध्यम से बेटियों को प्रोत्साहित करने तथा समय-समय पर विभिन्न वर्चुअल कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की दिशा में पहल करेंगी, तथा डॉ सपना बंसल की नियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की विभिन्न राज्य इकाइयों सहित उत्तर प्रदेश इकाई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मुख्यालय का आभार व्यक्त किया है, उल्लेखित हो कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा विगत 3 वर्षों से निरंतर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले समय में सक्रिय रूप से इस क्षेत्र में योजना बनाकर कार्यों को गति दी जाएगी