नई दिल्ली: कीमतों में कटौती के बाद, देश में पेट्रोल और डीजल के भाव शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन यथावत रहे. यानी पूरे देश में शुक्रवार यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा जारी भाव के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 96.48 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वैश्विक क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, किन्तु अब इसकी कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है. अगले महीने अधिक बैरल बाजार में प्रवेश करने के लिए और मांग की स्थिति में उतार-चढ़ाव के साथ, क्रूड आयल पर फिर से दबाव हो सकता है. किन्तु, अमेरिका में बढ़ती मांग और वहां इन्वेंट्री स्तर गिरने से मूल्य निर्धारण की रफ़्तार बदल सकती है.
बता दें कि 4 मई से 17 जुलाई तक यानी 75 दिनों में पेट्रोल के भाव में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 9.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इस दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कई बार वृद्धि के बाद देश के आधे से अधिक हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया था. हालांकि, इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुई है, वहीं कीमत में गिरावट अवश्य दर्ज की गई है. भारत अपनी तेल जरूरत का 85 फीसद आयात के जरिए पूरा करता है.