इस प्रदेश में 2.43 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कितने का मिल रहा 1 लीटर

पुडुचेरी: देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुँच चुके हैं. पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) की सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में 3 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद प्रदेश के पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपए प्रति लीटर कम हो गई है.

पेट्रोल पर VAT में कटौती पर फैसला पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने पहले क्षेत्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया था और उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इसे हरी झंडी दी थी. बता दें कि एक सप्ताह पहले तमिलनाडु ने पेट्रोल की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर घटा दी थी. वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया है. नए रेट के हिसाब से राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 107.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 पैसे प्रति लीटर है. बता दें कि VAT में कटौती के बाद से पुडुचेरी और कराईकल में पेट्रोल का भाव 100 रुपए के नीचे आ गया है. पुडुचेरी में एक लीटर पेट्रोल का दाम 99.52 रुपए और कराईकल में 99.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *