सो रहे थे लोग और अचानक आ गई बाढ़, बह गए लोग और मवेशी

चालीसगांव: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति देखने के लिए मिल रही है। जी दरअसल यहाँ राज्य के जलगांव जिले की चालीसगांव तहसील के बीच से गुजरने वाली तितूर नदी में आज अचानक भारी बाढ़ आ गई और इससे शहर का आधा हिस्सा पानी की चपेट में आ गया है। यहाँ आज सुबह तड़के यह सब हुआ। बताया जा रहा है आज सुबह अचानक नदी में बाढ़ आने से चालीसगांव में बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना को उस समय की बताया जा रहा है जब ज्यादातर लोग सो रहे थे।

अचानक से आई इस बाढ़ से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। इसके चलते कुछ लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया है। मिली खबर के मुताबिक इस बाढ़ में मुंडखेड़ा शिवरा इलाके से 200 मवेशी भी बह गए है। आपको बता दें कि चालीसगांव तहसिल में अब भी बारिश जारी है और इसके चलते गिरना बांध के नीचे बहने वाली गिरना नदी, सहायक नदियां और नालों में पानी भर गया है। इसी के साथ अब छोटे-बड़े बांधों, झीलों से पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसा होने के चलते अब हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है चालीसगांव तहसील के कई गांवों में आधी रात के बाद आफत की बारिश शुरू हुई थी। इसके चलते मुंडखेड़ा, वाकली, रोकरे, पनगांव और बोरखेड़ी गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वाकली गांव से दो ट्रैक्टर और 200 मवेशी बह गए हैं। बारिश के चलते चालीसगांव- कन्नड़ घाट पर चट्टान खिसकने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *