सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. वो अपने गानों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी वाइफ को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर पति ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर किया है.
सिंगर के पति रोहनप्रीत सिंह नेहा को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बर्थडे के मौके पर सेलिब्रेशन की फोटोज भी रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरा प्यार बस 16 का हुआ है. धरती के सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू सबसे ज्यादा मेरी किडो.’
वहीं, रोहनप्रीत सिंह के इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है. नेहा ने लिखा, ‘हा हा हा…हां स्वीट 16, लव यू झल्ले.’ नेहा और रोहनप्रीत की इस बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसी पोस्ट पर फैंस नेहा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं.
इस कपल की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर दिखती है. इनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. साल 2020 में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी और आज भी दोनों के बीच की कैमिस्ट्री गजब की लगती है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साथ में कई गाने गाए हैं.
बता दें कि नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. वहीं रोहनतप्रीत सिंह नेहा से लगभग 7 साल छोटे हैं. नेहा और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी एक गाने की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. नेहा कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी के बारे में हमेशा खुलकर बात की है. नेहा से जब सवाल हुए कि रोहनप्रीत उनसे काफी छोटे हैं तो उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई. इसपर नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें प्रपोज किया था और शादी करना चाहते थे.