सक्ती-26 अगस्त को महिला समानता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में कर्नाटक राज्य के अंतर्गत मैसूर संस्था की ओर से एक निर्धन महिला को सिलाई मशीन देकर स्वावलंबी बनाने का नेक कार्य किया गया,जिसमें अध्यक्षा अंशु अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूजा मोदी,सचिव दीपा जालूका ,अंगदान नेत्रदान और बेटी बचाओ बेटी विकास कार्यक्रम की संयोजिका कुमुद खेमका, अग्र ज्योति की संपादिका और सांस्कृतिक कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजिका उषा केडिया उपस्थित रहीं।