जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के नरैना थाना इलाके में चार साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया और वहीं शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान कर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। जहां मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी,कई जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे लोगों से समझाइश करने में जुटे है। लेकिन ग्रामीण और परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही शव लेने और धरना खत्म करने की बात पर अड़े हुए है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिले के नरैना थाना इलाके में स्थित गांव के तालाब में गुरुवार को लापता हुई चार साल की एक बच्ची का शव तैरता मिला था। जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि हत्या से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या की गई है। चार साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या खबर के बाद गुस्साए परिजनों सहित ग्रामीणों ने इस मामले का खुलासा करने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों ने अपने अपने बाजार बंद रखे। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।
इधर नरैना थानाधिकारी हनुमान सहाय का कहना है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।