भोजपुरी सिनेमा में अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मोनालिसा ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि टीवी शोज में भी काम किया। वह ‘नजर’ सीरियल में अपने किरदार को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। वह एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन मोनालिसा अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह मालदीव में पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मालदीव से एक्ट्रेस लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर कर रही हैं। इसी बीच मोनालिसा ने अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। यहां देखें तस्वीरें…
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद ही खूबसूरत एंड ग्लैमरस दिख रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह ब्लू कलर की बेहद ही सीजलिंग ड्रेस पहन कर पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में मोना के पीछे नीला समंदर साफ देखा जा सकात है। वहीं इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने मैचिंग चश्मा लगा रखा है। वहीं बालों में दो चोटी कर रखी है। इन तस्वीरों में उनका रिविलिंग अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। अबतक ये तस्वीरें 6 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मोनालिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव से पति संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अंडरवॉटर एंजॉय करती दिखीं थीं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा जिस रेस्टोरेंट में हैं वो पानी के बीचों बीच बना हुआ है। वहीं मोनालिसा, विक्रांत संग अलग—अलग पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान मोना ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का वनपीस पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने काफी खूबसूरत सा हैट भी कैरी किया था। वहीं विक्रांत सिंह काफी फंकी लुक में दिखाई दे रहे थे।