जमीन नक्शे में गड़बड़ी, 4 अफसर फंसे

बैकुंठपुर. एमसीबी जिले में अनाधिकृत नक्शा शीट का उपयोग करने वाले तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख, पटवारी और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज होगा. न्यायालय कलेक्टर एमसीबी को शिकायत मिली थी कि मनेंद्रगढ़ राजस्व अनुभाग के 25 गांवों की 62 नक्शा शीट जीर्ण शीर्ण होने के कारण 14 जुलाई को नया निर्माण कराया गया है. लेकिन ग्राम मनेंद्रगढ़ पटवारी हल्का नंबर 14 में कुल 5 शीट चलन में है. जिसमें 2 पुराना और 3 नवीन नक्शा शामिल है.

पटवारी 5 नक्शा के अलावा 3 और नक्शों का गलत तरीके से उपयोग कर रहा है. शिकायत के बाद कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर सुनवाई की. कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने भू अभिलेख अधीक्षक कोरिया द्वारा 30 सितंबर 2014 को प्रमाणित नक्शा नियमानुसार परिचालन में नहीं लाए जाने के कारण तीन नक्शा शीट को अनाधिकृत घोषित कर दिया है. तहसीलदार को तत्काल नक्शा शीट को जब्त कर अभिलेखागार में जमा करने आदेशित किया गया है.

मामले में तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 14 सुरेंद्रपाल सिंह, वर्तमान राजस्व निरीक्षक मनेंद्रगढ़ शहरी प्रीतम बेक और तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख मो.इस्तियाक ईराकी के खिलाफ अनाधिकृत नक्शा शीट का उपयोग करने पर एफआइआर दर्ज कराया जाएगा. साथ ही पटवारी व राजस्व निरीक्षक शहरी को निलंबित कर विभागीय जांच की कार्यवाही करने आदेश दिए गए हैं. कलेक्टर न्यायालय ने प्रकरण में तत्कालीन तहसीलदार नीरजकांत तिवारी के खिलाफ भी विभागीय जांच कराने आदेश दिया है. जो वर्तमान में भरतपुर में तहसीलदार हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *