पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बाघा क्षेत्र में गुरुवार को एक नाव पलटने की दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के एक अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के वक़्त नाव में 25 लोग सवार थे। वे दियारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बाघा शहर के दीनदयाल घाट की तरफ जा रहे थे।
SDRF के अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जब नाव गंडक नदी के बीच पहुंची तो तेज हवाओं लहरों के चलते उसने नियंत्रण खो दिया नदी में पलट गई। पांच लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए, किन्तु चार महिलाओं सहित अन्य 20 लोगों के लापता बताए जा रहे हैं। SDRF के एक अधिकारी ने कहा कि, हमने गंडक नदी में लापता मुसाफिरों का पता लगाने के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
बिहार नेपाल में निरंतर हो रही बारिश के चलते उत्तरी बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाली गंडक नदी पिछले एक महीने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। चूंकि बाढ़ की वजह से रेल सड़क समेत ज्यादातर परिवहन प्रणालियां बुरी तरह प्रभावित हैं, लोगों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए नाव ही एकमात्र जरिया है।