सक्ती-सावन के महीने में प्रकृति की सुन्दरता देखते ही बनती है चारो तरफ हरियाली हरियाली दिखायी देती है ऐसे अवसर पर लीनेस क्लब सक्ती के सदस्यो ने विजया जायसवाल के निवास में भगवान शिव एवं गौरी की पूजा कर सारे सदस्य सावन गीत के साथ झूला का आनंद लिया सावन सुन्दरी विजया जायसवाल चुनी गयी उनको ताज डा शालू पाहवा ने पहनाया तरह तरह के व्यंजन का आनंद ले गेम खेलकर विजेताओं को पुरुष्कार वितरण कर मनाया ।इस अवसर पर अनीता सिहं, लता नायक ,रामकुअंर साहु,निधि सिहं,भगवती देवागंन,अमृता सिहं,लछ्मी रेड्डी,प्रियंका पात्रा,अनीता राठौर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।