हिंदी पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार कल 22 अगस्त, रविवार के दिन मनाया जाएगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस पूर्णिमा तिथि पर अशुभ भद्रा का साया नहीं है। इसलिए इस साल पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। इसके अलावा इस साल गजकेसरी के विशेष संयोग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग में राखी बांधना बहुत शुभ और सौभाग्यशाली है। रक्षाबंधन मनाने की तैयारियां पूरे देश में जोर शोर से चल रही हैं। बाजार में रंग बिरंगी राखियों और मिठाईयों की दुकाने सजी हुई हैं। लेकिन राखी खरीदते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ट्रेंड या फैशन के चलते हम ऐसी राखियां न घर ले आएं जो अशुभ प्रभाव रखती हैं। आइए जानते हैं राखी खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
1-आज कल बाजार में चीन से बनी हुई तरह-तरह के कार्टून या सुपर हीरों की राखियां मिलती हैं। लेकिन ध्यान रखें किप्लास्टिक से बनी राखियां नहीं खरीदनी चाहिए,इससे केतु का दुष्प्रभाव पड़ता है।
2- राखी खरीदते समय ध्यान रखें की काले रंग की राखी नहीं खरीदनी चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं में काले रंग को अशुभ माना जाता है, इसलिए किसी मांगलिक कार्य में काले रंग के समान का प्रयोग नहीं करते हैं।
3-भाइयों को ऐसी राखियां नहीं बांधनी चाहिए जिनमें किसी भी तरह के धारदार हथियार, चाकू या तलवार आदि बने हो। ऐसी राखी जीवन में अशांति लाती है।
4- भगवान के चित्र बनी हुई राखियां भी नहीं बाधंनी चाहिए। क्योकि राखी का हम पूरी तरह से सम्मान नहीं कर पाते और प्रायः राखी पहन कर शौचालय आदि में भी प्रवेश करना पड़ता है, जिससे भगवानों का अपमान होता है।
5-राखी खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें लोहे या स्टील की जरी या डिजाइन न बनी हो। राखी में लोहे का प्रयोग कर्ज को बढ़ाने वाला होता है।
6- टूटी हुई और खण्डित राखी भी नहीं बांधनी चाहिए, ऐसा करना अपशकुन माना जाता है