सक्ती- रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक, प्रदेश कांगेेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर मित्रों, समर्थकों और पार्टी के नेताओं द्वारा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वृक्षारोपण, वृद्धाश्रम में आशीर्वाद लेने के साथ ही अनेक स्थानों पर ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया गया,कन्हैया फैंस क्लब के सुरेश बाफना और राजेश केडिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया, कि सुबह से देर रात तक श्री कन्हैया अग्रवाल के जन्मदिन का कार्यक्रम चलता रहा । फैंस क्लब के द्वारा महिला समृद्धि बाजार में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के साथियों के साथ कांग्रेस के नेेताओं, पार्षदों और पदाधिकारियों ने शिरकत कर बधाई और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर चंगोराभाठा और भाठागांव के स्कूलों में वृक्षारोपण करने के साथ श्री अग्रवाल ने श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया