रांची। जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों में लखन वर्मा और राहुल वर्मा को सीबीआई की टीम दिल्ली लेकर रवाना हो गयी। दोनों को दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम दोनों अभियुक्तों को दिल्ली में नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है। दोनों गिरफ्तार आरोपितों को सीबीआई की टीम हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से लेकर रवाना हुई है। जिसकी कोच संख्या- B4 है। जबकि सीट नंबर- 16, 17, 18, 19 है तथा 10 की संख्या में झारखण्ड के जवान टीम के साथ गए है। जज मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई के हाथ पिछले 19 दिन से खाली हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों और जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के अलावे कोई अन्य चीज नहीं मिल पायी है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन सीबीआई जज हत्याकांड से जुड़े किसी प्रकार की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है। इस संबंध में धनबाद शहर में जगह-जगह सीबीआई ने पोस्टर चिपकाया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सीबीआई ने दस दिन की रिमांड ली है।