सक्ती-शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरेली बा. में ध्वजारोहण कार्यक्रम कोविड -19 का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । सुबह से ही विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा ध्वज मंच को रंग बिरंगी फूल पत्तियों और रंगोली से सजाया गया जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था और कार्यक्रम की भव्यता को दर्शा रहा था,समयानुकुल ग्राम के प्रतिष्ठि नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ ,उनका स्वागत करते हुए परम्परा अनुसार ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच महोदया श्रीमती ममता हुलास राम खूंटे और जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता खांडे द्वारा ध्वज वंदन करते हुए भारत माता के तैल चित्र पर धूपबत्ती जला कर माल्यार्पण किया गया और आजादी के नाम नारे लगाए गए। तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बारी – बारी से ध्वज वंदन किया गया ।ध्वज वंदन पश्चात सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उपस्थित समस्त सम्मानीय अतिथियों और विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा हमारे अान – बान और शान के प्रतीक तिरंगे झण्डे को सलामी देते हुए एक स्वर में राष्ट्रगान गाया गया और नारे लगाए गए। उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक वेद प्रकाश दिवाकर ने आजादी के महत्व और देश के प्रति प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य का बोध कराया ।
इस मौके पर सरपंच ममता हुलास राम खूंटे , जनपद पंचायत सदस्य अनीता खांडे, उपसरपंच श्री रमेश कुमार साहू,बंशीधर खांडे ,वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य श्री नरेन्द्र कुमार राठौर , भुवन लाल राठौर , गंगा राम चौहान, ओंकार प्रसाद साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनबाई तंबोली , नामदेवी रत्नाकर, सहायिका धर्मीन बाई ,प्रतिमा जांगड़े, गणमान्य नागरिक सुखसागर , हुलासराम खूंटे , समस्त पंचगण , स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाए संस्था प्रभारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीश प्रसाद साहू ,संस्था प्रभारी प्राथमिक विद्यालय अभय सिंह , पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप उसत राम साहू , वेद प्रकाश दिवाकर , प्रदीप कुमार पंकज , सतीश राठौर , श्यामा जायसवाल ,सीमा राठौर , सुनीता राठौर ,लता राठौर , हीरा लाल कंवर , अभिषेक सोनी , नंद किशोर नौरंगे तथा पालकगण उपस्थित रहेे।उसी प्रकार ग्राम सकरेली बा ग्राम कमरीद के मोहल्ला कक्षा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें दोनों कक्षाओं में कुल 25 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ग्राम सकरेली बा के मोहल्ला कक्षा में गीत कविता चुटकुला भाषण आदि बच्चों के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया उसी प्रकार ग्राम कम रीद सोनार डीपरा के मोहल्ला कक्षा में ध्वजारोहण कर बच्चों को प्रसाद वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से शिक्षा सारथी कुमारी कमलेश्वरी कुमारी कंचन कुमारी सुमन का विशेष योगदान रहा विदित हो कि इन शिक्षा सारथी द्वारा शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के निर्देशन में हमर पारा टोली योजना के तहत डेढ़ वर्ष से अपने मोहल्ला में बारह बारह बच्चों के साथ कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए आफ लाइन कक्षा संचालित किया जा रहा है।