सहकारी बैंकों में व्यापार विविधीकरण पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ।

प्रोग्राम डायरेक्टर बर्ड कोलकाता के अधिकारी प्रशिक्षण देने पहुँचे छतीसगढ़।

छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर द्वारा बर्ड (बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान) कोलकाता के सहयोग से दिनाँक 31.07.2023 से 02.08.2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन नाबार्ड छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक डॉ सुरेंद्र बाबु के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उदघाटन अवसर पर नाबार्ड महाप्रबंधक डॉ सुरेंद्र बाबु ने प्रतिभागी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोआपरेटिव्ह सेक्टर में डेयरी, हार्टिकल्चर , मत्स्य पालन, फार्म मेकेनाइजेशन , मधुमक्खी पालन, गोडाउन स्टोरेज,ड्रिप व स्प्रिंगलर इरिगेशन आदि ऐसे छेत्र है जिसमे फाइनेंस की अच्छी असीमित संभावना है। कोआपरेटिव्ह बैंकों के लिए बिजनेश पोटेंशियल है। इस अवसर पर बर्ड कोलकाता के प्रोग्राम डायरेक्टर हेमंत कुंभारे, नाबार्ड सेवानिवृत्त महाप्रबंधक के आई शरीफ, अपेक्स बैंक के डीजीएम व छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक भूपेश चंद्रवंशी, उप निदेशक ए के लहरे , अपेक्स बैंक मुख्यालय व शाखा प्रबंधकों, प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण सत्र में 28 प्रतिभागी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *