तिल्दा नेवरा आज मुस्लिम जमात तिल्दा नेवरा में यौमे आशुरा के दिन हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियो को आज के दिन 10 मोहर्रम को कत्ल कर दिया गया था इमाम हुसैन ने ख़ुशी ख़ुशी अपने परिवार को इस्लाम के राह पर कुर्बान कर दिया ताकि दुनिया में ये संदेश जा सके कि इस्लाम तलवार के नोक पर नहीं बल्कि अमन के संदेश के बदौलत है इमाम हुसैन कि याद में आज 9 बजे आशुरा का नमाज अदा किया गया एक मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक कुरानखानी और तकरीर किया गया इस अवसर पर इमाम हुसैन कि याद में ताजिया बस्ती में घुमाया गया तथा लंगर तकसीम किया गया