PM पद की आस..ममता पर विश्वास, सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्षियों की बड़ी बैठक

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों द्वारा अभी से कमर कसना शुरू कर दी गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को एक बड़ी बैठक बुलायी है. इसमें समान विचारधारा वाले दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगी. सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी समेत कई विरोधी दल के नेताओं को इस बैठक में आने के लिए आमंत्रण दिया गया है. गौरतलब है कि विधासनभा चुनाव के बाद पहली दफा दिल्ली दौरे पर गईं सीएम ममता ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ समेत अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने एक साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की थी.

बता दें कि TMC लगातार भाजपा के खिलाफ विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं.  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति व्यक्त की है. इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील कपिल सिब्बल ने अपने आवास पर विरोधी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *