सक्ती-जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर 22 अगस्त को हसौद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना तथा यातायात जागरूकता रथ निकाल कर सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को रोककर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया।इस अवसर पर हसौद थाना प्रभारी पुष्पराज साहू ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कर हम स्वयं की और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए।दुर्घटना की स्थिति में गंम्भीर चोट से हेलमेट दोपहिया वाहन चालक को सुरक्षित रखता है। क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हम सब का कर्तव्य है कि हम यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें जिससे हम स्वयं के साथ-साथ सड़क पर आवागमन कर रहे अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित यात्रा करने में सहायता कर सकते हैं। उन्होंने सड़क पर आवागमन कर रहे आम नागरिकों से अपील कर कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। गाड़ी चलाते समय लाइसेंस सहित आवश्यक दस्तावेज साथ में लेकर चलें, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़के लड़कियों को दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन चलाने की अनुमति नहीं है अगर इस प्रकार की कोई भी गतिविधियां पाई जाती है तो चालक के साथ-साथ उसके परिजन पर भी कार्रवाई की जाएगी,कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर का बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है। कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें और साबुन और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। थाना प्रभारी ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए बताया कि जिला प्रशासन कोरोना की इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने सदैव तत्पर है एवं हर स्तर पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनो का पालन करते हुए स्वयं के साथ-साथ दूसरों को सुरक्षित रखें, सड़क पर लापरवाही पूर्वक आवागमन कर रहे लोगों को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सभी नागरिक जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों के उल्लंघन पर आर्थिक दंड की कार्रवाई कारगर उपाय नहीं है, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से ही दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना मुक्त और सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।