तिल्दा नेवरा, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन tilda इकाई के द्वारा हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान में तैयार होकर आए थे यह बहुत से गेम खिलाए गए जो की कंगन मेहंदी बिंदी चुनरी पर आधारित थे झूला झूलते हुए बारिश में गरमागरम व्यंजन का भी सब ने मजा लिया साथ ही सब महिलाओं को एक एक पौधा गिफ्ट किया गया जिसे सभी अपनी निगरानी में देखभाल करने का संकल्प लिया श्री मति नीलिमा अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल महिला सम्मेलन सामाजिक सेवा सहित नगर में अनेक आयोजन कर रहे है समाजिक गतिविधियों के अलावा महिला समेलन के माध्य्म से समाज को जोड़ कर हिन्दू तीज त्योहार के अलावा अनेक पर्व में सक्रिय रहते है उन्होंने जानकारी देते हुय कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन तिल्दा नेवरा का कार्य निरन्तर चल रहा है तीज पर्व पर सभी को शुभकामनाये भी दी है
आयोजन को पुस्पा अग्रवाल व मंजू अग्रवाल ने मिलकर आयोजित किया इस अवसर पर नीलम अग्रवाल अनिता अग्रवाल मीरा अग्रवाल ममता अग्रवाल रायेखडा ममता नीलकमल रिंकू अग्रवाल संजू सिंघानिया आशा कुसुम अर्चना सुलिखा सगीता ममता सहित अग्रवाल समाज की महिलाएं उपस्थित रही