सक्ती-दादी की बेटियां एंड ग्रुप कोरबा द्वारा 16 अगस्त सोमवार को सप्तदेव मंदिर कोरबा में भव्य सिंधारा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की दादी भक्त महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सिंधारा उत्सव में धूम मचाने खरसिया क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक मंगल पाठ वाचक दादी भक्त अभिषेक अग्रवाल खरसिया ने कोरबा पहुंचकर अपनी मधुर वाणी से भव्य सिंधारा उत्सव में चार चांद लगा दिए एवं भजनों की अमृत वर्षा कर सभी का मन मोह लिया,विदित हो कि दादी की बेटियां ग्रुप कोरबा सिंधारा उत्सव, दीपावली मिलन, होली उत्सव एवं दादी राणी सती का मंगल पाठ जैसे आयोजन करवाते रहते है