राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने रायपुर पहुंचकर किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त,मुख्यमंत्री ने राजा साहब को कहा अब तो आप खुश है ना, जिला बन गया आपका शक्ति,जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने भी करी मुख्यमंत्री से मुलाकात-
सक्ती-अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं शक्ति रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शक्ति को जिले का दर्जा देने पर आभार व्यक्त किया है, इस दौरान राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने भूपेश बघेल को शाल- श्रीफल देकर उन्हें शक्ति की वर्षों पुरानी मांग राजस्व जिले की पूरी करने पर उनका पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से अभिवादन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को कहा कि आपने हमें जिला बनाने के लिए कहा था हमने जिला बना दिया, तथा आपको भी जिला बनने की बधाई हो एवं शक्ति आपका गढ़ रहा है, तथा नवगठित जिला बनने से सभी लोगों को इस नए जिले का लाभ मिलेगा साथ ही इस अवसर पर जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा करते हुए उनके द्वारा सक्रियता के साथ किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी
तथा मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति क्षेत्र में सक्रियता के साथ आप कांग्रेस पार्टी का कार्य करें एवं युवाओं को भी अधिक से अधिक जोड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें, इस दौरान राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह, शक्ति शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता नरेश सेवक, कांग्रेस नेता गिरिराज रैन बसेरा शक्ति के संचालक अमरलाल अग्रवाल (कांट्रेक्टर), रोहित डोहरे सहित अन्य समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह की बड़े ही आत्मीय पूर्ण ढंग से मुलाकात हुई तथा इस अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि उन्होंने जो वायदा विगत महीनों जांजगीर के सर्किट हाउस में किया था आज वह वह वायदा पूरा हुआ हैं, जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे,तथा शक्ति को जिले का दर्जा मिलने से जहां शक्ति क्षेत्र का विकास तरक्की से होगा तो वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गले लगाकर सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह का अभिवादन किया तथा दोनों की मुलाकात बड़े ही आत्मीय पूर्ण ढंग से हुई इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विषयों पर राजा सुरेंद्र बहादुर से चर्चा की साथ ही शक्ति आने का न्योता राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही शक्ति आएंगे तथा इस अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आपने जो प्रदेश में 4 नए जिले के गठन की घोषणा की है यह एक प्रशंसनीय एवं ऐतिहासिक पहल है तथा इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता आपकी आभारी है