भोपाल: आज ‘विश्व जनजातीय दिवस’ है। आप सभी को बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है। ऐसे में आज ‘विश्व जनजातीय दिवस’ पर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी को बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है- ”कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों की प्रगति, समृद्धी और सामाजिक समरसता का ध्यान रखकर उनके लिये शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार दिलाने की दिशा में कार्य किया है। कांग्रेस का हाथ, आदिवासियों के साथ।”
उनके अलावा एमपी कांग्रेस ने भी एक ट्वीट किया है जिसमे लिखा है- ”कमलनाथ ही विश्वास हैं। कमलनाथ सरकार- – आदिवासी दिवस पर अवकाश – कार्यक्रम हेतु 1 लाख की राशि – पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन, शिवराज सरकार- – आदिवासी दिवस का अवकाश बंद – कार्यक्रम की राशि पर रोक – बड़े कार्यक्रमों का आयोजन बंद।” वहीँ दूसरी तरफ पीसी शर्मा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ”पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कला, जीवन शैली, वेशभूषा और सांस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए आदिवासी भाई-बहनों को 9 अगस्त विश्व_आदिवासी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।”
वहीँ उनके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ”सदियों से जल, जंगल, जमीन के संरक्षण में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले प्रकृति के सच्चे संवाहक समस्त आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” आप सभी को बता दें कि दुनिया की प्राचीन जनजातियों तथा मूल निवासियों के संरक्षण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व जनजातीय दिवस मनाया जाता है।