सोने एवं चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव में 176 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 45,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी की कीमत में भी 898 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 61,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी सोमवार को चांदी की कीमत 62,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि, चांदी की कीमत 23.56 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट रही।