बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों जेल में हैं। जी दरअसल राज पर अडल्ट फिल्म बनाने और उन्हें स्ट्रीम करने का आरोप है। अब तक इस पूरे मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कई बयान दिए हैं। उन्होंने राज कुंद्रा पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीँ दूसरी तरफ राखी सावंत राज के सपोर्ट में हैं। ऐसे में अब राज कुंद्रा के केस में शर्लिन और राखी आपस में भिड़ गई हैं। बीते दिनों ही शर्लिन ने राखी को लेकर बयान दिया था और अब राखी ने उस पर पलटवार किया है।
हाल ही में राखी ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ”शर्लिन चोपड़ा, सबको पता है तू क्या काम करती है।” आप देख सकते हैं राखी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह जमकर शर्लिन चोपड़ा की बुराई करते नजर आ रहीं हैं। राखी ने इस वीडियो में कहा है, ‘आप भी एक अच्छी डांसर बन सकती हो, एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो। आपने मेहनत क्यों नहीं की बिग बॉस में भी आपको मौका मिला था, लेकिन आपने वहां भी कोई झंडे नहीं गाड़े। आपको फिल्मों में भी इतना मौका दिया गया लेकिन आपने तो कुछ किया नहीं। आपने तो अडल्ट वीडियो बनाए। अब आप अचानक से सती-सावित्री बन गई हैं और मेरे बारे में जजमेंट कर रही है।’
इसी के साथ आगे राखी ने कहा, ‘बहन आपको जब देश की लड़कियों की इतनी ही चिंता थी तो आप इतनी। एकदम, मजाल है कि तुम्हारे शरीर पर एक कपड़ा भी दिख जाए। मुझे पता है कि तुम बहुत सीधी-सादी बनकर, साड़ी सलवार पहने हो, ठीक है तुम ऐसे ही कपड़े पहनो…इसको ही कहते हैं झांसी की रानी भारतीय नारी। मैं तो कहती हूं कि तुमको पुराना काम छोड़कर अच्छा इंसान बनना चाहिए। मेरी मिर्जी पार्टी पर बोलती हैं, मैंने अपनी दम पर 7 दिनों में ढाई हजार वोट कमाए थे।’ क्या कहा था शर्लिन ने- जी दरअसल बीते दिनों जब राखी सावंत ने राज कुंद्रा का सपोर्ट किया था शर्लिन ने कहा था, ‘राखी को कोई कमेंट नहीं करना चाहिए। यह बात अलग है कि आपकी मिर्ची पार्टी चली नहीं। आप कोई टिप्पणी ना करें क्योंकि इससे आपका कोई ताल्लुक नहीं है।’