तिल्दा नेवरा के समीपवर्ती ग्रामपंचायत-सरोरा में हरेली के पावन अवसर पर प्रातः काल आश्रित ग्राम बुंदेली के श्मशान घाट में, क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिर जटेश्वर महादेव के परिसर में वृक्षारोपण उपसरपंच राकेश तिवारी महाराज विजय शर्मा, पंच तिलक निषाद के नेतृत्व में विशेष अतिथि युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात सरोरा गांव के गोठान में सरपंच बिहारीलाल वर्मा के नेतृत्व में गौ माता का पूजन कर लोदी खिलाया गया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बहुत ही जरूरी है हम सभी लोग अपने जरूरतों को लेकर पेड़ पौधों काटते चले गए भौतिक ओर आर्थिक विकास तो हुवा परन्तु पर्यावरण असन्तुलित हो गया उसी का दुष्परिणाम है कि आज हम कोरोना जइसे लाईलाज बीमारी से त्रस्त है, स्वस्थ जीवन जीने जीने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण सन्तुलन के लिए प्रयास होने चाहिए, उन्होंने राज्य सरकार की गोठान योजना को क्रांतिकारी योजनाओं में से एक बताकर मुख्यमंत्री जी का आभार माना गौ माता के संरक्षण के लिए गोठान गो लोक धाम है।
सरपंच बिहारीलाल वर्मा व उपसरपंच राकेश ठाकुर जी ने पौधे को पेड़ बनने तक ग्रामपंचायत के द्वारा देखरेख की बात बोलकर विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से हरीश कुमार साहू जी, मनोज साहू,मुकेश साहू, भुवनेश्वर निषाद,अखिलेश शर्मा,राघवेन्द्र ठाकुर,अजय,झड़ीराम साहू,खेलावन साहू,रामजी वर्मा,जितेंद्र वर्मा,रोहित पाठक, धन्नू साहू,कृपाराम साहू,रमेश साहू,सूरज निषाद,बल्ला यदु, आदि लोग उपस्थित रहे।