फिल्म ‘चेहरे’ में रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आने वाले इमरान हाशमी ने रिया चक्रवर्ती के प्रति दया दिखाई हैl रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का शिकार हुई थीl इमरान हाशमी ने रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए कहा कि उनके साथ जो हुआ वह गलत थाl रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के निधन के समय उन्हें डेट कर रही थी।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसायाl इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पैसों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगायाl इन सभी आरोपों के बाद मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को घेरना शुरू कर दिया थाl रिया चक्रवर्ती इसके बाद ड्रग्स से जुड़े मामले में 1 महीने जेल में भी रहीl हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया थाl
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ भी केस दायर कर रखा हैl रिया चक्रवर्ती को हाल ही में चेहरे के प्रमोशनल वीडियो में भी रखा गया हैl इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रिया चक्रवर्ती का मामला बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, जो मीडिया ट्रायल हुआ वह गलत थाl आपने परिवार का घर तोड़ दियाl पूरा परिवार क्यों और यह मात्र कुछ आशंकाओं पर किया गयाl’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम वास्तविक रिपोर्टिंग को साइड में रख कर कुछ और कर रहे थेl आपको यह समझना होगा कि भारत में न्याय व्यवस्था है, जिसका काम है अपराधों पर न्याय देनाl’ फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आएंगीl यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगीl इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया हैl
रिया चक्रवर्ती फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उन्होंने ट्रोलिंग के कारण सोशल मीडिया छोड़ दिया थाl हालांकि अब वह दुबारा सक्रिय हुई हैl