दुनियाभर से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है इस बीच एक और मामला सामने आया है। जिसमे पाकिस्तान में स्वाधीनता दिवस के दिन सैकड़ों की भीड़ द्वारा एक महिला टिकटॉकर के कपड़े फाड़ने की शर्मसार करने वाले मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। लॉरी अड्डा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, भीड़ ने टिकटॉकर के कपड़े फाड़कर हवा में उड़ाया।
मंगलवार को आई रिपोर्ट के पश्चात् पूरे मामले का खुलासा हुआ। एफआईआर के अनुसार, महिला टिकटॉकर अपने छह साथियों के साथ मिनार ए पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी कि जब लगभग 300 से 400 व्यक्तियों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।
वही इसके अतिरिक्त लगभग 15000 रुपये की नकदी तथा पहचान पत्र भी छीन लिया। कुछ व्यक्तियों ने महिला की सहायता करने का प्रयास किया मगर भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा देश भर में इस शर्मसार करने वाली घटना पर क्रोध है। वही इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई रोष में है।