तिल्दा नेवरा, नगर के वार्ड क्रमांक चार के असाक्षर केन्द्रो में पेन कापी का वितरण
विनोद कुमार वर्मा प्रधान पाठक एवं साक्षर वार्ड प्रभारी ने अपने वार्ड के असाक्षरों को पढ़ने लिखने में कठिनाई न आए इसके लिए प्रत्येक असाक्षरो को कापी,पेन,शीश,रबर,कटर एवं स्वय सेवी शिक्षको को लपेट श्यामपट,चाक और पेन वितरित किए गए उनके इस पुनित कार्य के लिएBEO बी, एल देवांगन सर, साक्षरता परियोजना अधिकारी अभिमन्यु सर,सहा, परियोजना अधिकारी भागीरथी पांसे सर, असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।