बिलासपुर। शराब पीकर स्कूल में हुड़दंग मचाना शिक्षक को भारी पड़ गया. मस्तूरी के मचहा प्राथमिक स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक संतोष कुमार केंवट को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. घटना का वीडियो सामने आने पर उसे निलंबित भी किया गया था. अब कलेक्टर के अनुमोदन के बाद डीईओ ने शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि बीते 28 फरवरी को शिक्षक स्कूल में शराब पी रहा था. मामला मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला ग्राम- मचहा का था.
स्कूल चल रही थी. बच्चे और दूसरे टीचर स्कूल में मौजूद थे. स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी चौहान अपने कक्ष में मौजूद थीं. दूसरे टीचर भी काम पर लगे हुए थे. इसी समय यहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट नशे की हालत में अपने साथ शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचा. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखा चखना निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा.