राजधानी में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग साफ-सफाई के लिए कर रहा अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर दिन 18 से 20 डेंगू के मरीज निकल रहे हैं। 1 जनवरी से 20 अगस्त तक डेंगू के मरीजों की संख्या अकेले रायपुर में ही लगभग 253 हो गई है। इनमें से ज्यादातर मरीज जून महीने से ही हैं। शहर में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं, उनमें राम कुंड पारा, राम सागर पारा और पुरानी बस्ती से अभी रोज प्रभावित निकल रहे हैं। वहीं बैरन बाजार की झुग्गी बस्तियों में अब इसके मरीज सामने आने लग गए। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू के कहर से राजधानी के लोग परेशान हैं। बीते शुक्रवार को डेंगू के 18 नए मरीज मिले।

रायपुर शहर में जिन जगहों से नए मरीज आ रहे, उसमें गीतांजलि नगर, तात्यापारा, देवेन्द्र नगर, रामसागर पारा, सत्ती बाजार, डीडी नगर, राजकुमार कॉलेज, माना कैंप, बैरन बाजार, पंडरी, शक्ति नगर, अवंती विहार, राम कुंड पारा, गुढियारी, लोधिपरा, कृष्णा नगर, छत्तीसगढ़ नगर और पुरानी बस्ती शामिल है। इन इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारियों का दावा है कि लगातार सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव की दिशा में काम किया जा रहा है। इन इलाकों में घर घर जाकर अपील की जा रही है कि वे कूलर का पानी साफ करें, अपने आसपास पानी जमा न होने दें। जोन वाईज शिविर लगाए जा रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *