रायपुर,कुणाल राठी,27 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा स्थित वंडरलैंड के पीछे नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को नाला से निकाला। पुलिस ने बताया कि मृत युवक के एक तरफ हाथ में गोदना से जोहन नाम लिखा हुआ है एवं एक तरफ के हाथ में पटेल लिखा हुआ है जिसकी उम्र तकरीबन 30 से 40 वर्ष के मध्य बताई जा रही है।
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुम इंसान रिकॉर्ड खंगालने हेतु शव की जानकारी भेजी गई है। अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।