कलेक्टर डॉ. गौरव ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 24 घँटे से अधिक एसपी जितेंद्र यादव सहित आलाधिकारियों साथ किया सुदूर वनांचल के ग्रामों का सघन दौरा, जमीन पर बैठ सुनी ग्रामीणों की समस्या…. देखें वीडियों

बालोद- नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह जिले की कमान संभालते ही एक्शन मोड पर दिखने लगे है। इस दौरान कलेक्टर ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व एसपी जितेंद्र कुमार यादव लगातार 24 घँटे तक ग्रामीण इलाकों व जिले के अलग-अलग विभाग के कार्यालयों, स्कूलों, हॉस्टल व गौठान का दौरा किये। जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे है। अपने इस दौरे की शुरुआत बुधवार दोपहर से प्रारंभ करने के बाद रात वनांचल क्षेत्र के एक गांव हितापठार में बिताई। इस दौरान कलेक्टर ने रात को ही गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या सुनी। पहली बार जिले के आईएएस, आईपीएस व आईएफएस ने किसी गांव में रात बिताई और वहां के ग्रामीणों से मुलाक़ात की। आपको बता दे जिले में कलेक्टर-एसपी के दौरे तो पहले भी हुए है। लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला जब एसपी और कलेक्टर खुद रात को वनांचल इलाको में पहुंच रहे है और ग्रामीणो की समस्याओं से अवगत हो रहे है। कहीं न कही जिले के दो बड़े अधिकारियों के इस दौरे से निचले अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। तो वही जिले के मुखिया का नया अंदाज लोगो को भी काफी पसंद आ रही है। पहले दिन बुधवार को जहां जंगलो के बीच ग्राम हितापठार के छात्रावास में कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ने रात गुजारी। तो वही अगले दिन गुरुवार की सुबह 6 बजे गांव का भ्रमण किया और उसके बाद अन्य गांवों का दौरे पर निकल गए। इस दौरान कलेक्टर और एसपी लगातर ग्रामीणो से मिलकर गांव में चल रहे विकास कार्यो का भी जायजा लिए। वही अधिकारियों को ग्रामीणो के समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए।

कुदारी दल्ली में जनचौपाल लगाकर सुनी समस्या-
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अपने 02 दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान एसपी जितेन्द्र यादव एवं डीएफओ आयुष जैन सहित जिला प्रशासन के अन्य आला अधिकारियों के साथ आज डौंडीलोहारा एवं डौंडी विकासखंड के सुदूर वनांचल के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा किया। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने जिले के अंतिम छोर में स्थित डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुदारी दल्ली, तुमड़ीकसा, करियाटोला, बड़े जुंगेरा, केरी जुंगेरा, कोडेकसा, गोटीटोला और पीपरखार, डौंडी विकासखंड के ग्राम बिटाल, सल्हाईटोला आदि ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने गाॅवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की माॅगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम कुदारी दल्ली में जनचौपाल लगाकर गाॅव के समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। ग्रामीणों ने गौठान में फेंसिग कराने की माॅग, चारागाह स्थल से अतिक्रमण हटाने, मनरेगा कार्य स्वीकृत कराने, समय पर मजदूरी भुगतान, स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था, आवास निर्माण, राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन राशि दिलाने आदि की माॅग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्राम के नन्हे-मुन्हे बच्चों से बातचीत भी की।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा-
कलेक्टर एवं अधिकारियों ने ग्राम तुमड़ीकसा में पहुॅचकर ग्रामीणों से हालचाल पूछा। ग्रामीणों ने राशन कार्ड, वनाधिकार पत्र, सामाजिक पेंशन राशि, स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका नियुक्ति आदि की माॅग की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने 1 माह के भीतर आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका नियुक्ति करने तथा विद्युत आपूर्ति हेतु लाईन विस्तार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कृषि अधिकारी को 1 सप्ताह के भीतर फसल बीमा राशि एवं किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने गाॅव के पढ़े-लिखे युवा-युवतियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण एवं अन्य जरूरी सुविधाए प्रदान करने हेतु स्थान चयनित कर इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने पूर्व माध्यमिक शाला तुमड़ीकसा का निरीक्षण भी किया। कक्षा छठवीं और कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से पहाड़ा ज्ञान के संबंध में जानकारी ली। कक्षा के विद्यार्थी विकास कुमार, यशुमती और सेवंत सिन्हा ने 13 का पहाड़ा पढ़कर सुनाया, इस पर कलेक्टर और अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने ग्राम तुमड़ीकसा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शासकीय उचित मूल्य की संचालन करने के दिए निर्देश-
ग्राम लमती के ग्रामीणों ने कलेक्टर डाॅ. सिंह को लंबे समय तक गाॅव के ट्रांसफार्मर खराब होने से गाॅव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जानकारी भी दी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डाॅ. गौरव सिंह ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगाकर उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम करियाटोला में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बड़े जुंगेरा में ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध कराने हेतु 1 माह बाद ग्राम में शासकीय उचित मूल्य की संचालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला केरी जुंगेरा का निरीक्षण कर अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र केरी जुंगेरा के निरीक्षण के दौरान नन्ही बच्ची भूमिका को अपने गोद में बिठाकर लाड-प्यार दिया। कलेक्टर के इस आत्मीय और स्नेहिल व्यवहार से नन्ही बच्ची काफी प्रसन्न नजर आ रही थी।

कलेक्टर में समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश-
इस दौरान कलेक्टर और अधिकारियों ने ग्राम कोडेकसा में शासकीय कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्राम गोटीटोला और पीपरखार में पहुॅचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर ने ग्रामीणों की माॅग पर ग्राम गोटीटोला में तत्काल गली लाईन का विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी तरह ग्राम पीपरखार के स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था तथा मार्ग में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बिटाल, सल्हाईटोला, घोटिया आदि ग्रामों में पहुॅचकर विकास कार्यों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने सल्हाईटोला के गौठान का निरीक्षण कर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों के माॅगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *