भोपाल: आज ‘भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि है। आप सभी को बता दें कि आज के दिन ही (31 अगस्त) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का में निधन हुआ था। ऐसे में इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। जी दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है- ”भारत रत्न से अलंकृत पूर्व राष्ट्रपति श्रद्धेय श्री प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। विद्वता, सादगी और कर्मठता की प्रतिमूर्ति के रूप में आप सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे। आदरणीय प्रणब के साथ मुझे कई बार भेंट और संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उन्होंने सदैव राष्ट्र एवं जनहित के कार्यों के लिए मुझे सुझाव दिया। अपने ओजस्वी एवं मंगलकारी विचारों के माध्यम से वे सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। पुण्यतिथि पर कोटिश: प्रणाम!”
आगे उन्होंने लिखा है- ”भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! वे राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके जीवन का हर क्षण राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए समर्पित था।” वहीँ उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है- ”पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि! श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी राजनीति के साथ-साथ अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद रहेंगे। उनके विचार हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।” उनके अलावा मंत्री विश्वास सारंग ने भी एक ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है- ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।’ वहीँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है- ”भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।”