टॉपर वनिशा पाठक को CM शिवराज ने दिए 2 लाख रुपये

भोपाल: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो चुकी बेटी वनिशा पाठक पहुंची। इस दौरान CM ने वनिशा को 2 लाख रुपये की राशि का चेक दिया। आप सभी को बता दें कि वनिशा पाठक ने सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। ऐसे में आज CM शिवराज सिंह चौहान ने सीबीएसइ की हाईस्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत प्राप्त करने वाली कु। वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की राशि भेंट की। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे। वहीँ इस दौरान CM ने कहा, ‘बेटी वनिशा, खूब आगे बढ़ो, खूब पढ़ो, हमारी ओर से किसी भी चीज की कोई कमी आपको नहीं रहने दी जाएगी।’

सामने आने वाली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वनिशा पाठक और उनके छोटे भाई को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन स्वीकृत की गई है। ऐसे में वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना अंतर्गत 4 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं। आज CM शिवराज ने कहा- ”मैं दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ‘वनिशा ने 99.8% मार्क्स अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है, उनकी इच्छा आईआईटी में पढ़कर आईएएस बनने की है। विवान क्रिकेटर बनना चाहते हैं। कोविड काल में इनके माता-पिता नहीं रहे, लेकिन मामा तो है। मैं इन अत्यंत प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दूंगा।’ आप सभी को बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया भी उठ गया है उन बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *