शक्ति एसडीएम ने भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर छेड़ा है अभियान-
सक्ती-जांजगीर-चांपा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति सुश्री रैना जमील ने 11 अगस्त को शक्ति शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट को समय सीमा में पूर्ण करने तथा स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में आवश्यक मरम्मत, साफ सफाई व्यवस्था, तथा वर्षों पूर्व से स्थापित वाटर एटीएम को चालू करवाने के निर्देश दिए,साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान की भी साफ- सफाई करवाकर उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, एवं इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स को साफ- सफाई व्यवस्था को लेकर नोटिस जारी करने को भी कहा गया तथा इस दौरान मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डॉ बंजारे ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी व्यवस्था के संबंध में जायजा लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की मंशानुरूप हॉस्पिटल में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए साथ ही इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रैना जमील ने भी कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा सभी प्रकार के बीमारियों के परीक्षण के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं, एवं समय पर सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सजगता एवं तत्परता से निर्वहन करें तथा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाएं एवं उन्हें उपचार के साथ ही अच्छा व्यवहार भी करें जिससे मरीजों को संतुष्टि मिल सके, उल्लेखित हो कि शक्ति अनुविभाग की नव पदस्थ एसडीएम ने शक्ति में अपनी पदस्थापना के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक अभियान छेड़ा है तथा वे निरंतर सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं,एवं शक्ति शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वर्षों पूर्व से दो-दो वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं किंतु यह दुर्भाग्य है कि आज दोनों में से एक भी वाटर एटीएम चालू नहीं है तथा आम जनता की जरूरत से दूर है, विगत दिनों शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने भी नवपदस्थ एसडीएम से मुलाकात के दौरान वाटर एटीएम के बंद होने की जानकारी दी थी