कवर्धा। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल को वहां पढ़ाने वाले शिक्षक ने ही कलंकित कर दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक लड़कियों को अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल दिया।
पुलिस के मुताबिक सहसपुर लेाहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखित शिकायत मिली थी कि गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शिवप्रसाद देवांगन (29) निवासी ग्राम सिल्हाटी कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली लड़कियों को स्कूल में अपने मोबाइल से अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता है। साथ ही अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के गंदी हरकत करता है।
मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाने में धारा 354, 354क, 509ख भादवि, 8, 10, 9एफ, 9एम पोस्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते थाना प्रभारी लोहारा और महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्ठी ने संयुक्त रूप से विवेचना टीम तैयार कर मामले का बारिकी से विवेचना शुरू किया। इस मामले त्वरित कार्रवाई करते साक्ष्य संकलित कर आरोपी शिक्षक शिवप्रसाद देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
परिजनों का स्कूल में हंगामा
मामले का खुलासा तब हुआ जब उनकी गंदी हरकत के चलते बात परिजनों तक पहुंची। आक्रोशित पालक सीधे स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई पर उतारू हो गए। स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम स्कूल पहुंचकर मामला शांत कराया। इसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया।