छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और फिर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। एएसआई पर घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई नरेंद्र गहिने को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपी एएसआई को बचाने की कोशिश कर रही है।
पीड़िता की मां एएसआई के घर खाना बनाने का काम करती है। महिला का आरोप है कि 15 साल की नाबालिग बेटी कई बार उनके साथ एएसआई के घर आया करती थी। इसी दौरान एएसआई नरेंद्र गहिने उनकी बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो एएसआई ने बीते दिन जिंदा जलाने का प्रयास किया। नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई