एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा कम्पीटेंट फाउंडेशन, चंडीगढ़ के साथ मिलकर महा रक्तदान शिविर का आयोजन अपने मुख्यालय हैदराबाद एवं अपनी विभिन्न परियोजनाओं जैसे बचेली व किरंदुल में दिनाँक 10 सितम्बर, 2023 को किया गया। इसी कड़ी में बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन बी. वेंकटश्वरलू (अधिशासी निदेशक) बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स के करकमलों में किया गया। इस रक्तदान शिविर में 70 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित की गई।
इस शिविर में संजय बासु, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), ए. वी. मोहनराव, विभागाध्यक्ष (सी एंड आईटी), नरेंद्र अम्बाड़े, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक), डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ), कमांडेंट (सीआरपीएफ), यूनियन प्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा प्रशासक (परियोजना अस्पताल, बचेली) की गरिमामयी उपस्थिति थी। इस रक्तदान शिविर में एनएमडीसी बचेली के अधिकारी एवं कर्मचारी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रक्तदान के उपरांत भी हर प्रतिभागी को कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया था। रक्तदाताओं के लिए खान-पान की भी व्यवस्था की गयी थी।
इस शिविर में रक्तदान से सामाजिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता एवं इसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी सभी रक्तदाताओं के साथ साझा की गई I इसके अतिरिक्त नियमित रूप से रक्तदान के फायदे बताये गए।
संग्रहित रक्त को आस-पास के ग्रामीणों, निवासियों एवं आदिवासियों को आवश्यकता अनुसार परियोजना अस्पताल से मुफ्त प्रदाय किया जाता है।