सिंगोली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी में एक बैग के अंदर तीन मानव कंकाल की खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस कि सूचना पुलिस को दी। सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह तीनों खोपड़ी मानव के बताए जा रहे हैं।
एक खोपड़ी पर सिंदूर लगा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जहां पर कंकाल की खोपड़ी मिली है उसी के नजदीक एक श्मशान घाट है। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र क्रिया कर बैग को नदी में फेंक दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।