कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक हैरतअंगेज़ मामला प्रकाश में आया है, जहां एक पुलिसकर्मी ने खुद को अविवाहित बताकर अपने पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला को प्यार के जाल में फंसाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंटू दलुई ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां से किराए के मकान में रहने के लिए आरामबाग ले आया और बाद में महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित महिला ने बताया कि मंटू ने उसे पहले बताया था कि वह शादीशुदा नहीं है, किन्तु बाद में पता चला कि विलेज पुलिस के रूप में काम करने वाला मंटू पहले से ही विवाहित है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंटू दलुई ने झूठा प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर और बलपर्वक अपने पति का साथ छोड़ने के लिए विवश किया. इस दौरान आरोपित ने महिला के सोने-चांदी के गहने और आभूषण को भी जबरदस्ती छीन लिए.
आरामबाग में किराए के मकान में रहने के दौरान आरोपित विलेज पुलिस के सिपाही मंटू ने पीड़िता के साथ जबरन यौन संबंध बनाए. बाद में जब उसकी पूरी असलियत सामने आई, तो महिला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.