किरन्दुल-गीदम जावंगा ऑडिटोरियम में आज बदलता बस्तर कार्यक्रम का आयोजन न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तत्वाधान में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज,कलेक्टर दीपक सोनी,जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन,नोडल अधिकारी आस्था राजपूत, डीएफओ संदीप बल्गा मौजूद थे।इस दौरान बस्तर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें नक्सलवाद,रोज़गार,गौधन न्याय योजना,देवगुड़ी,हाटबाज़ार एवं कई योजना शामिल है इसके अलावा कलेक्टर के पहल से दंतेवाड़ा में प्रारम्भ किये गए डेनेक्स गारमेंट्स प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत चर्चा हुई।डेनेक्स द्वारा बैंगलोर के कंपनी को 8 करोड़ की कपड़े विक्रय की गई है।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष एवं न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के निर्भीक पत्रकार आजाद सक्सेना एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।